जुबली पार्क एक शेहरी पार्क है जो की ‘झारखण्ड’ राज्ये के ‘जमशेदपुर’ शहर में स्थित है। जिसे “मुग़ल गार्डन ऑफ़ जमशेदपुर” के नाम से भी लोग जानते है।

यह पार्क बहुत ही बड़ा है जिसकी वजह से ये देखने में बहुत ही सुन्दर लगता है और यहाँ पर्यटक भी जाएदा की संख्या में आते है। यहाँ साइकिल चलने के लिए ट्रैक की भी सुविधा है जिसमे आप साइकिल भी चला सकते है। और यहाँ पार्क के अंदर में बहुत सारे फूल,पेड़,पौधे और बहुत साड़ी चीजे लगी हुवी है |
जिसकी वजह से वहां का वातावरण हरा भरा रहता है। यहाँ पार्क के अंदर चिड़ियाघर भी बनाया गया है जिसमे अनेको प्रकार के जानवर रहते है। जो की बच्चो के साथ साथ बड़े लोगो को भी आकर्षित करते है।
History Of Jubilee Park- जुबली पार्क का इतिहास।
इस पार्क की स्थापना 03 मार्च को की गयी थी इसलिए यहाँ परतेक साल के 03 मार्च को बड़े सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। जो की देखने में बहुत ही सुन्दर और मनमोहक लगता है।

पार्क के अंदर में बहुत सारे फुहारे के साथ लाइट्स लगे हुवे है जिसकी वजह से रात में ये पार्क देखने में बहुत ही जाएदा सुन्दर लगता है। यह पार्क टाटा कंपनी के द्वारा बनवाया गया था।
यह पार्क करीबन 500एकड में फैला हुवा है जिसके बिच में “जमशेदजी टाटा” की मूर्ति भी बानी हुवी है। और इस मूर्ति के अगल-बगल में फैले हुवे है ये गार्डन,पार्क और झील:-
o टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क- यह पार्क स्वर्णरेखा नदी के संगम के आस-पास में स्थित है। इस पार्क में नौका विहार (बोटिंग) की सुविधा भी उपलब्ध है जिसमे आप बोटिंग का खूब लुफ्त उठा सकते है। यहाँ इस पार्क में चिडयाघर है जहाँ बहुत सारे प्रकार के जानवर होते है। ये पार्क पिकनिक करने के लिए एक बहुत ही सुन्दर जगह है।
o निकको जुबली एम्यूजमेंट पार्क- यह पार्क बच्चो के लिए बहुत ही जाएदा प्रसिद्ध है। यहाँ बच्चो के खेलने के लिए बहुत साड़ी सुविधाएं है। बच्चो के खेलने के वाटरपार्क भी बानी हुवी है।
o जयंती सरोवर (चिड़ियाघर झील)- 40 एकड़ में फैला हुवा ये झील जुबली पार्क के अंदर में स्थित है , जो की जुबली पार्क में आने वाले पर्यटकों के लिए बोटिंग करने के लिए बनवाया गया है, इसमें आप बोटिंग कर सकते है साथ ही साथ अपने दोस्तों या परिवारों के साथ खूब मौज ले सकते है।

o बैट आइलैंड- यह एक प्रकार की टापू है, जो की पुरे पानी से घिरा हुवा है। इस टापू पे मगरमछ और कछुवे देखे जाते है जो ही आराम कर रहे होते है।
o चिल्ड्रन पार्क- यह पार्क ख़ास कर के बच्चो के लिए बनवाया गया है। इस पार्क में बचो के खेलने कूदनेke लिए अनेको प्रकार के झूले और स्केटिंग्स बानी हुवी है जिसपे बच्चे बड़े आनद से खेलते है और झूलते है।
o रोज गार्डन- यह गार्डन जुबली पार्क के अंदर में ही बना हुवा है, इस पार्क में गुलाब के फूल बहुत जाएदा की संख्या में लगे हुवे है जिसकी वजह से इसका नाम रोज गार्डन रखा गया है।
Also Check out: Improving Communication Skills to Boost Your Business
Jubilee Park Zoo- जुबली पार्क का चिड़ियाघर।
जुबली पार्क करीबन 500 एकड़ में फैला हुवा है जिसके अंदर में बहुत सारे पार्क, गार्डन, और चिडयाघर बने हुवे है। चिड़ियाघर में बहुत सारे जानवारो को रखा गया है जिन्हे लोग देखते है और तस्वीरें खींचते है।

यहाँ इस चिड़ियाघर में बाघ, शेर, जिराफ, ऊंट, बन्दर, भालू, इत्यादि बहुत सारे जानवर है जिहे आप दूर से देख सकते हो और उनकी फोटो कीच सकते हो।
Jubilee Park Ka Photo- जुबली पार्क की तस्वीरें।
जुबली पार्क बहुत ही विशाल है जिसकी वजह से सारे फोटोज एक साथ में पोस्ट करने बहुत ही कडहिं है इसलिए मैं कुछ ख़ास फोटोज पोस्ट कर रहन हूँ।

निष्कर्ष– दोस्तों आपको Jubilee Park Tata- जुबली पार्क टाटा के बारे में जान कर के कैसा लगा??
हमें कमेंट कर के जरूर बताये|
धन्यवाद………….