झारखंडमें बहुत सारे डैम बने हुवे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा मशहूर और प्रसिद्ध डैम‘मैथन‘ है। यहडैम “झारखण्ड” राज्ये के ‘धनबाद‘ जिले से करीबन 48 किलोमीटरकी दूरी पे स्थित है।

इसडेम को बनाने कामुख्य उदेश बाढ़ (फ्लड) को रोकना औरबिजली तैयार करना है। यहांकरीबन 60,000KW इलेक्ट्रिक पावर एक बार मेंतैयार किया जाता है, और संग्रह (जमाकर के रखना) कियाजाता है।
Maithon Dam Size- मैथनडैम का आकार।
यहडैम करीबन 68 किलोमीटर में फैला हुआ है, और इसकी लंबाईकरीबन 15,712 फ़ीट है और इसडैम की चौड़ाई लगभग165 फ़ीट है।
यहडेम अपनी खूबसूरती और आकार कीवजह से प्रसिद्ध है, क्यूंकि यहाँ पे जो सुंदरझील और सुंदर हरे–भरे जंगल है वो यहांकी सुंदरता को और भीजाएदा बढ़ाती है।

यहांइस डैम में नौका विहार (बोटिंग) की भी सुविधाउपलब्ध है । यहाँ आप अपने दोस्तोंतथा परिवार के साथ आसकते हैं, यहां यदि आप आते होतो सूर्योदय तथा सूर्यास्त को देखना नाभूलें ।
यहांमैथन डैम के बगल मेंएक मंदिर भी है जहांआप पूजा कर सकते हैं, जो कि माता कल्यानेश्वरीकी है ।
Maithon Dam In Which State- मैथनडैम किस राज्ये में है।
यहडैम भारत देश में झारखण्ड राज्ये के एक जिलेधनबाद के अंतर्गत मेंस्थित है।
यह डैम बहुतही बड़ा और विशाल है, जिसकी वजह से ये अपनेजिले या राज्ये मेंही प्रसिद्धनहीं है बल्कि येपुरे देश भर में प्रसिद्धहै ।

जिसकी वजह से यहाँ केवलएक जिले या राज्ये सेनहीं पुरे देशभर से पर्यटक आतेहै और यहाँ कालुफ्त उठाते है।
Maithon Dam On Which River- मैथन डैम कौन से नदी पेस्थित है।
झारखण्डराज्ये से निकल करके बिहार राज्ये तक जाने वालीएक नदी है जिसका नाम“बराकर नदी” है।
इस नदी कोरोक कर के झारखण्डराज्ये के धनबाद जिलेके अंतर्गत में एक बड़ा साडैम का निर्माण कियागया है, जो की “मैथनडैम” के नाम सेजाना जाता है।

यह डैम बहुत ही जाएदा बड़ाहै, जिसकी वजहसे प्रसिद्ध भी है।
Maithon Dam From Kolkata- कोलकातासे मैथन डैम।
कोलकातासे मैथन डैम की दुरी करीबन236 किलोमीटर है। यही आप सड़क सेयहाँ तक की यात्रा आपकोकरीबन 6 घंटे का समय लगेगा।
और यदि आप रेल–गाडीसे कोलकाता से मैथन डैमकुमारधुबी रेलवे स्टेशन तक की दुरीतय करते हो तो आपकोकरीबन 3-4 घंटे का समय लगेगा।
और यदि आप मैथन डैम तक पहुंचने के लिए रेल–गाडी की मदद लेते हो तो आपको कुमारधुबी से लगभग 9 किलोमीटर की दुरी सड़क से तय करनी पड़ेगी।
Read Also: Friendship Quotes in hindi
Maithon Dam Park- मैथनडैम का पार्क।
मैथनडैम के बगल मेंएक पार्क बनायागया है, जिसमे आप अपने दोस्तोंया परिवार वालो के साथ घंटोसमय बिता सकते हो।

यह पार्क बच्चोके लिए बहुत ही जाएदा प्रसिद्धहै क्यूंकि इस पार्क मेंबच्चो के खेलने कूदनेके लिए बहुत साड़ी चीजे बानी हुवी है। और आप यहाँइस पार्क में घंटो समय बिता सकते हो।
इसडैम को बनाने केमुख्य–लक्ष्य निम्न है:-
- बाढ़ को नियंत्रण करनेके लिए– वर्षात के दिनों मेंनदी में पानी का बहाव थोड़ातेज हो जाता है, जिसकी वजह से बाढ़ आनेका खतरा बढ़ जाता है।इसलिए बाढ़ को रोकने केलिए इस डैम कोबनाया गया है।
- विधुत ऊर्जा का उत्पादन (मुख्यलक्ष्य)- भारत में वैसे भी हमेशा सेबिजली की कमी रहतीहै, इसलिए सरकार ने सोचा कीयहाँ डैम बनवाने से बहुत सारेफायदे है, साथ में बिजली भी त्यार करलिया जाएगा।

- सिंचाई के लिए– झारखण्डएक जंगल झार वाला राज्ये है इसलिए यहाँखेती भी जाएदा होतीहै इसलिए डैम बनाने का एक फायदाये भी हुवा कीकिसान भाइयो को खेती करनेके लिए पानी की सुविधा मिलगयी।
- घरेलू और औद्योगिक उपयोगके लिए पानी की पूर्ति करनेके लिए– झारखण्ड एकबहुत ही बड़ा राज्येहै जिसकी वजह से राज्ये मेंकभी कभी पानी की कमी होजाती है। जिसे पूरा करने के लिए येडैम को बनाया गयाहै।
Maithon Dam Hotels- मैथनडैम के नजदीक केहोटल्स।
- होटलमधुवन– यह होटल मैथनडैम के बहुत हीकरीब है जहाँ एकदिन रुकने का किराया करीबन2800 रुपया है।
- होटलइस्पात इंटरनेशनल– यह होटल मैथनडैम के करीब हैजहाँ एक दिन रुकनेका किराया करीबन 2450 रुपया है।

- होटलगैलेक्सी इन– यह होटल मैथनडैम के बहुत हीकरीब है जहाँ एकदिन रुकने का किराया करीबन800 रुपया है।
- इम्पीरियलहाइट– यह होटल मैथनडैम के करीब हैजहाँ एक दिन रुकनेका किराया करीबन 3500 रुपया है।
निष्कर्ष– दोस्तोंआपको Maithon Dam Dhanbad- मैथन डैम धनबाद के बारे मेंजान कर के कैसालगा??
हमेंकमेंट कर के जरूरबताये|
धन्यवाद………….