हेल्लो, दोस्तों आज हम इस लेख की मदद से जानेंगे Whatsapp Pay के बारे में पूरी जानकारी जैसे:- Whatsapp Pay क्या है?, Whatsapp Payment का उपयोग कैसे करे?, क्या Whatsapp Pay का उपयोग करना सुरक्षित है?, Whatsapp Pay में आपको और क्या-क्या सेवाएं मिलेगी?, Whatsapp Pay के फायदे एवं नुक्सान? इत्यादि। और भी इस तरह के जानकारियां, तो चलिए सबसे पहले जान लेते है Whatsapp Pay क्या है ?
Whatsapp Pay क्या है?
दोस्तों जैसा की आपको पता होगा की Whatsapp Pay नाम का फीचर आया है, जिसकी मदद से आप Whatsap pay ही किसी भी तरह का payment कर सकते है। तो चलिए पूरी जानकारी Whatsapp Pay से जुडी आपको दे देते है।
आपको बता दे की Whatsapp Pay बाकी अन्य Payment की Apps की तरह काम करता है। मतलब की UPI(unified Payments Interface) की मदद से अन्य सभी Apps में Payment किये जाते है और Whatsapp Pay भी ठीक उसी पर्किर्या का उपयोग किया जाता है।
जी हाँ, दोस्तों Whatsapp Pay की मदद से आप UPI के जरिये किसी भी तरह के Payment को कर सकते है। साथ ही बिना किसी डर और बे-झिझक के आप Whatsapp Payment का उपयोग कर सकते है।
Whatsapp Pay का उपयोग करना सुरक्षित है ?
Whatsapp Pay बाकी सब Payment Apps की तरह UPI के ऊपर काम करता है। इसलिए बाकी सब Payment Apps की तरह Whatsapp Payment भी सुरक्षित और secure है (लेकिन साथ ही ये भी बात है की Whatsapp एक विदेशी कम्पनी है इसलिए Whatsapp Pay का उपयोग आप अपने रिस्क के ऊपर करे)।
तो दोस्तों आप बिना किसी डर और बे-झिझक के Whatsapp Pay का उपयोग कर सकते है। और आपने मन-चाहा Payments भी कर सकते है। Whatsapp Payment एक Secure और सुरक्षित Payment App है, जिसपे रोजाना कई payments किये जाते है। और लोग इसका उपयोग बिना किसी डर और बेजिझक के कर रहे है।
Read Also: UPI Kya Hai In Hindi
Whatsapp Payment का उपयोग कैसे करे ?
आपको बता दे की बाकी सब Payment Apps की तुलना में Whatsapp Payment बहुत ही आसान और सरल है, उपयोग करने में। तो चलिए जान लेते है की कैसे Whatsapp Pay का उपयोग किया जाता है।
Whatsapp Pay को कैसे करे Setup ?
- Whatsapp Pay का उपयोग करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Whatsapp Massenger को अपडेट करना होगा।
- उसके बाद Right side में आ रहे three डॉट के ऊपर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद आपको वहां Payment का ऑप्शन दिखाई देगा।
- Payment पे क्लिक करने के बाद Add Payment का Method दिखाई देगा, आपको उसके ऊपर क्लिक करना है।
- उसके बाद Accept and Continue पर टैप करें।
- और अब आपको बैकों की एक लिस्ट दिखाई देगी, उस में से अपना बैंक को select कर लेना है।
- Bank Select करने के बाद अपना UPI(unified Payments Interface) create कर लेना है, और उसके बाद आपका Payment होना शुरू हो जायेगा।
Whatsapp Pay से पैसे कैसे भेजे ?
दोस्तों आपको बता दे की Whatsapp Pay से पैसे भेजना बिलकुल फोटो और वीडियोस शेयर करना जितना ही आसान है। जी हाँ, दोस्तों मेरा मतलब है की आप जिस प्रकार से Whatsapp के ऊपर फोटोज और वीडियोस को शेयर करते है, ठीक उसी प्रकार से आप Payment भी कर सकते है, Payment करने के लिए आपको केवल अपना UPI(unified Payments Interface) PIN डालना होगा। उसके बाद आपका Payment तुरंत बिना किसी देरी का हो जायेगा।
Whatsapp Pay में आपको और क्या–क्या सेवाएं मिलेगी ?
दोस्तों आप Whatsapp Pay के ऊपर Payment तो कर ही सकते है साथ में आप Whatsapp Payment की मदद से अपनी सारी तरह के Payment कर सकते है। जैसे:- मोबाइल रिचार्ज, अन्य सभी प्रकार की रिचार्ज, बिल payment इत्यादि। तो दोस्तों आप Whatsapp Payment से अपने मन-चाहा Payments कर सकते है।
WhatsApp Pay के उपयोग करने से पहले आवशयक बाते जो आपको ध्यान में रखने है।
- WhatsApp Pay को उसी मोबाइल नंबर से लॉगिन करे जो आपके बैंक में लिंक हो।
- Payment करने से पहले confirm कर ले की आपके द्वारा किया जाने वाला Payment सही person के पास जा रहा हो।
- WhatsApp Payment चालू करने समय एक 6 डिजिट का PIN रखना होता है, जिसे आपको हमेशा याद रखना होगा।
- WhatsApp Pay के उपयोग करते समय ये ध्यान में जरूर रखे की जिसके पास आप Payment कर रहे हो, वो WhatsApp Payment का उपयोग करता हो।
- साथ ही आपको बता दे की WhatsApp एक विदेशी कंपनी है, इसलिए इसका उपयोग आप अपने रिस्क के ऊपर करे।
- WhatsApp Pay का अभी Beta वर्शन लांच किया गया है, इसलिए इसका उपयोग अभी न ही करे तो बेहतर होगा।
निष्कर्ष- दोस्तों जैसा की हमने आपको बताया की Whatsapp Pay क्या है ? और इसका उपयोग कैसे करे ? ऐसे सभी प्रकार की जानकारियां तो दोस्तों आपको कैसा लगा Whatsapp Payment के बारे में जानकार हमें निचे कमेंट जरुरु कीजियेगा।
साथ हम इसके Security की बात करे तो दोस्तों अभी फिलहाल Whatsapp pay का उपयोग करना उतना safe नहीं है की जितना बाकी Apps का है।
तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारे द्वारा दिया गया ये जानकारी हमें कमेंट कर के जरूर बताए साथ ही आपको ये जानकारी पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे।
[…] WhatsApp Pay क्या है, इसे कैसे उपयोग करे? WhatsApp Pay In … […]